दिल्ली में सुबह 5 बजे हुई मुठभेड़, पुलिस ने 2 बदमाशों से किया ढेर
नई दिल्ली:
दिल्ली पुलिस ने सोमवार तड़के करीब 5 बजे हुई जबरदस्त मुठभेड़ में दो बदमाशों को ढेर कर दिया. मारे गए बदमाशों का नाम राजा कुरैशी पहलवान उर्फ रफीक और रमेश उर्फ राजू उर्फ बहादुर है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के साथ दोनों की मुठभेड़ उस वक्त हुई जब वे मां आनन्दमयी मार्ग तुगलकाबाद के रास्ते ओखला मंडी इलाके की ओर जा रहे थे. दिल्ली पुलिस के एक आला अधिकारी ने सोमवार को समाचार एजेंसी को बताया, "मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों ने हमारी टीमों पर भी जमकर फायरिंग की. चूंकि, पूरी टीम बुलेटप्रूफ जैकेट्स और हथियारों के बीच थी, इसलिए सेफ हो गयी. बदमाशों द्वारा पुलिस की वाहनों पर कई गोलियां चलाई गईं." मुठभेड़ सुबह पांच बजे के करीब तब हुई जब दोनों बदमाशों को आवाज देकर पुलिस टीम ने सरेंडर करने को कहा. जवाब में पहले तो बदमाश मौके से भागने लगे. उसके बाद उन्होंने पीछे दौड़ रहे पुलिस टीम के सदस्यों पर ही गोलियां झोंकनी शुरू कर दीं.