दिल्ली चुनाव 2020 : रेलवे स्टेशनों पर वोटर्स के लिए शुरू हुई नई व्यवस्था
आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव (2020) के लिए मतदान जागरूकता कार्यक्रम जोर-शोर से शुरू कर दिया गया है। इसी के तहत सोमवार को दिल्ली मंडल के रेलवे स्टेशनों पर सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली के प्रयोग की पहल की गई। इस कार्य में हर संभव सहयोग की सहज स्वीकृत भी रेलवे ने दिल्ली के मुख्य निवार्चन अधिकारी कार्यालय को दी है।
दिल्ली राज्य निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, इस पहल के तहत दिल्ली के सात रेलवे स्टेशनों से राजधानी के मतदाताओं से मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की अपील उद्घोषणा की तरह की जाएगी। हिंदी में होने वाली इस उद्घोषणा में मतदाताओं से ऑनलाइन वेबसाइट या वोटर हेल्पलाइन ऐप से अपने
नाम को पंजीकृत करवाने या मतदान पंजीकरण केंद्रों पर फार्म-6 जमा करवाने की अपील की गई है। दिल्ली में कोई भी नागरिक अधिक सहायता के लिए दिल्ली चुनाव आयोग की वेबसाइट देख सकता है इसके अलावा 1950 नंबर पर फोन करके भी जानकारी प्राप्त कर सकता है।