नोएडा में स्वस्थ्य सेवाओं और माइग्रेशन आबादी के बीच के अंतर को दूर कर रहा है अफाॅर्डप्लान

 


नोएडा में स्वस्थ्य सेवाओं और माइग्रेशन आबादी के बीच के अंतर को दूर कर रहा है अफाॅर्डप्लान 


एनसीआर की बात करें तो गुरूग्राम को इसके गगन चुम्बी अपार्टमेन्ट्स और कार्यालयों की भव्य इमारतों के साथ मिलेनियम सिटी का दर्जा दिया जाता है। यहां रहने वाले 36 फीसदी लोग हरियाणा के बाहर से होते हैं। इसके विपरीत उत्तरप्रदेश के गौतम बुद्ध नगर, जहां नोएडा और ग्रेटर नोएडा स्थित हैं, मात्र 18 फीसदी आबादी उत्तरप्रदेश के बाहर से हैं। 


 

पिछले दशकों के दौरान एनसीआर के तीव्र विकास के चलते इन क्षेत्रों में माइग्रेशन तेज़ी से बढ़ा है। केपीएमजी द्वारा मार्च 2017 में जारी रिपोर्ट 'एनसीआर में शहरीकरण' के मुताबिक 2009-10 में एनसीआर ने भारत के जीडीपी में लगभग 7 फीसदी योगदान दिया। औपचारिक क्षेत्र में नौकरियों के बढ़ते अवसरों के साथ दिल्ली और नोएडा की आबादी तेज़ी से बढ़ी है, जिसके चलते यहां सेवाओं की मांग भी बढ़ी है। 

2017 में भारत के आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार भारत में 100 मिलियन लोगों का भीतरी माइग्रेशन हुआ, यह भारत के मजदूरों का तकरीबन 1/5 हिस्सा बनाते हैं। ज़्यादातर पश्चिमी और दक्षिणी भारतीय राज्यों में न्यूनतम वेतन रु 15000 प्रति माह है। सरकार ने कई योजनाओं के साथ इस अंतर को दूर करने के प्रयास किए हैं, किंतु अफाॅर्डप्लान जैसी कई कंपनियां चिकित्सा व्यय के लिए नकदप्रवाह उपलब्ध कराने के लिए समर्पित हैं। 

अफाॅर्डप्लान चिकित्सा में खर्च होने वाली एकमुश्त राशि को आसान किश्तों में बांटकर नकद प्रवाह को मरीज़ों के लिए सुगम बनाता है। इससे उपभोक्ता अपनी सुविधानुसार दैनिक, साप्ताहिक या मासिक आधार पर बचत कर सकते हैं और अपनी सुविधानुसार भुगतान कर सकते हैं। इसके अलावा उपभोक्ता मेडिकल बिल और नैदानिक सेवाओं पर छूट भी पा सकते हैं, इस तरह अफाॅर्डप्लान के साथ उनकेे उपचार की कुल लागत 15-20 फीसदी तक कम हो जाती है। 

भारत में आमतौर पर गर्भवती महिलाएं डिलीवरी के समय अपने माता-पिता के घर चली जाती हैं। सेवा प्रदाताओं की निरंतरता की कमी केे चलते उनकी देखभाल के साथ समझौता होता है। इसके अलावा चिकित्सा पर आने वाले खर्च के लिए ये विवाहित जोड़े और उनके परिवार स्थानीय ऋणदाताओं पर निर्भर करते हैं जो उन्हें उंची ब्याज दरों पर ऋण देते हैं जिससे उनके परिवार पर आर्थिक बोझ बढ़ जाता है। 

अफाॅर्डप्लान न तो ऋण और न ही बीमा सेवा प्रदाता है, यह हर उस व्यक्ति के लिए है जो स्वास्थ्य सेवाओं पर आने वाली लागत में बचत करना चाहता है, इस प्लेटफाॅर्म पर मौजूद ज़्यादातर लोग मध्यम एवं निम्न आय वर्ग से ताल्लुक रखते हैं।