दिल्ली मेट्रो की मजेन्टा लाइन के उद्घाटन समारोह के लिए अरविंद केजरीवाल को न्योता नहीं
खास बातें
- पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को करेंगे मजेन्टा लाइन का उद्घाटन
- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नहीं दिया गया है न्योता
- उद्घाटन समारोह के बाद पीएम मोदी नोएडा में जनसभा को भी करेंगे संबोधित
नई दिल्ली:
25 दिसंबर यानी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाएगा. 12.64 किलोमीटर लंबी यह लाइन नोएडा के बॉटनिकल गार्डन को दक्षिण दिल्ली के कालकाजी से जोड़ती है. यह देश की ऐसी तीसरी मेट्रो लाइन होगी, जिसका इस साल प्रधानमंत्री उद्घाटन करेंगे. इससे पहले, पीएम मोदी ने जून में कोच्चि मेट्रो और नवंबर में हैदराबाद मेट्रो का उद्घाटन किया था. प्रधानमंत्री इस उद्घाटन समारोह के बाद नोएडा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. जनसभा स्थल पहुंचने से पहले वह मेट्रो की नई लाइन के कुछ स्टेशनों तक मेट्रो ट्रेन में सफर भी करेंगे. वहीं मेट्रो के बढ़े किराए पर केंद्र और दिल्ली मेट्रो के साथ तकरार के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय ने कहा है कि मुख्यमंत्री को उद्घाटन समारोह का निमंत्रण प्राप्त नहीं हुआ है.