ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट ने की महासेल की घोषणा
नई दिल्ली । इस साल के त्योहारी सीजन के साथ ही ऑनलाइन सेल्स का भी धमाल मचने जा रहा है। देश की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियों फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन ने 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक महासेल लाने की घोषणा कर दी है। इस दौरान उपभोक्ताओं को बंपर ऑफर मिलने जा रहा है। आइए आपको बताते हैं कि ये कंपनियां आपको किस तरह के ऑफर्स देने जा रही हैं। ऐमजॉन दे रही लुभावना आफर ऐमजॉन के महासेल की शुरुआत 29 सितंबर को होगी, लेकिन प्राइम मेबर्स के लिए इसकी शुरुआत एक दिन पहले यानी 28 सितंबर को दोपहर 12 बजे हो जाएगी। कंपनी ने डेबिट कार्ड्स पर नो कॉस्ट श्वसुट्ट देने की घोषणा की है। इसके तहत 1 लाख रुपये तक की खरीदारी की जा सकती है। एचडीएफसी, बैंक और एसबीआई डेबिट कार्ड पर आप इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। 10 करोड़ प्रॉडक्ट्स पर यह ऑफर मिलेगा। इसके अलावा बजाज फिनसर्विस के क्रेडिट कार्ड पर भी यह ऑफर उपलब्ध है। वहीं, यदि आप एसबीआई डेबिट या क्रेडिट कार्डस से पेमेंट करते हैं तो 10प्रतिशत डिस्काउंट और बोनस ऑफर का ऐमजॉन कंपनी इस दौरान स्मार्टफोन्स पर 40 फीसदी तक छूट देगी। इस दौरान कई नए स्मार्टफोन्स भी लॉन्च भी होंगे। इसके अलावा, sflipkart.com amazon कंपनी इस साल फैशन कैटिगरी पर खास फोकस कर रही है। इस कैटिगरी में 90न तक छूट का ऐलान किया गया है। इस सेगमेंट में एक्स्ट्रा ऐमजॉन पे कैशबैक, 1 लाख से अधिक स्टाइल्स पर 40-90न छूट, 1200 टॉप ब्रैंड्स पर 70 पर्सेट तक की छूट होगी। किचन प्रॉडक्ट्स पर 80 प्रतिशत तक छूट The Online Megastore 50 हजार से अधिक होम ऐंड किचन प्रॉडक्ट्स पर 80 प्रतिशत तक छट की बात कही गई है। 10 हजार से अधिक किचन ऐंड होम अप्लायंसेज पर मिनिमम 50त्न की छट होगी। 5 लाख से अधिक होम प्रॉडक्ट्स आधी या इससे भी कम कीमत पर उपलब्ध होंगे। इसके अलावा. दैनिक जरूरत के 30 हजार से अधिक प्रॉडक्ट्स की कीमत साल में सबसे कम होगी। इसमें सेल की शुरुआत महज 1 रुपये से होगी। इसके अलावा, टीवी और दूसरे अप्लायंसेज पर 75त्न तक छूट का वादा किया गया है। इस सेगमेंट में नो कॉस्ट ईएमआई, एक्सचेंज ऑफर और इंस्टालेशन का ऑफर भी मिलेगा। फ्लिपकार्ट ने भी की धमाकेदार घोषणा ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने भी 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक बिग बिलियन डेज की घोषणा की है। फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स एक दिन पहले ही 4 घंटे तक महासेल के ऑफर्स का लाभ ले पाएंगे। फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए यह ऑफर 28 अक्टूबर को रात 8 बजे से 1159 तक रहेगा। कंपनी ने 90न तक छूट की घोषणा की है। पहले दिन यानी 29 अक्टूबर को अतिरिक्त 10 पसेंट छूट ले सकते हैं। एक्सिस बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स और आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पर 10 पर्सेट इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड असंसराज पर 90 प्रतिशत तक छूट कंपनी ने फुटवेयर सेगमेंट में 45-80 पसट छट प की घोषणा की है तो कपड़ों पर 60-80 पर्सेट तक छट होगी। असेसरीज पर 90. किडस फैशन पर 60-90, फुटवेयर पर 50-80, वेस्टर्न वेयर पर मिनिमम 60 छूट का वादा किया गया है। इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड असेसरीज पर 90 तक छूट मिल सकती है। रात 12 से 2 बजे के बीच खरीदारी पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा।